👇Primary Ka Master Latest Updates👇

विद्यालय में छत का गिरा प्लास्टर, बच्ची का सर फटा

घाटमपुर । सालों से जर्जर विद्यालय भवन की छत का प्लास्टर गिरने से एक मासूम बच्ची का सिर फट गया। इस जर्जर छत की मरम्मत के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापक कई बार शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों को पत्र लिख चुकी है लेकिन जिम्मेदारों ने गंभीरता नहीं दिखाई।

घाटमपुर ब्लाक के भटपुरवा स्कूल की छत जर्जर है जिसके नीचे बैठक कर शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के साथ किसी भी दिन अप्रिय घटना घटित हो सकती है। प्रधानाध्यापक प्रियंका तिवारी व कई अभिभावकों ने जर्जर छत बनवाने के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से पत्राचार व मुलाकात की है। लेकिन जिम्मेदार अभी पत्राचार में ही व्यस्त हैं और बच्चों के साथ होने वाली घटना को नजरअंदाज कर रहे हैं। एक अभिभावक अनिरुद्ध तिवारी ने बीते दिनों जन सुनवाई पोर्टल में शिकायत की थी। पहले अधिकारी एक-दूसरे को खत लिखते रहे । मंगलवार सुबह राजकुमार की चार साल की बेटी आयुषी स्कूल में पढ़ाई कर रही थी तभी जर्जर छत का प्लास्टर गिरा और मासूम का सिर फट गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,