👇Primary Ka Master Latest Updates👇

नए साल पर 119 युवाओं को मिलेगी सौगात, बनेंगे शिक्षक

बलरामपुर। नए साल पर जिले के विद्यालयों को 119 नए सहायक अध्यापक मिलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने सात साल पुरानी शिक्षक भर्ती के चयनितों की सूची जारी की है। 30 दिसंबर को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी है। बीएसए कल्पना देवी ने बताया कि इसके बाद अभिलेखों का परीक्षण कर स्कूल आवंटन की कार्रवाई की जाएगी।


साल 2016 में 12460 शिक्षक भर्ती से 158 पदों पर चयन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। वर्ष 2018 में इसमें से सिर्फ 25 आवेदकों को ही नियुक्ति मिल पाई। इसके बाद उच्च न्यायालय से प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। पांच साल तक चली सुनवाई के बाद आवेदकों के चयन का निर्देश दिया गया था। शुक्रवार को इनमें से उन्हीं के अभिलेखों का परीक्षण होगा, जो अभी नियुक्ति नहीं पाए हैं जबकि 14 पद रिक्त ही रहेंगे। इससे नए साल से पहले 119 युवाओं की सहायक अध्यापक बनने की मुराद पूरी हो जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,