👇Primary Ka Master Latest Updates👇

12460 : गहमागहमी के बीच हुईं 720 पदों के लिए काउंसिलिंग

Ballia: पकवाइनार स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट पर शुक्रवार को 720 पदों के लिए काउंसिलिंग हुई। इस दौरान सूची में करीब 40 अभ्यर्थियों का नाम नहीं होने पर बखेड़ा खड़ा हो गया और आवेदकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण करीब ढाई घंटे तक कांउसिलिंग की प्रक्रिया बाधित रही।

इसके चलते डायट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। इसके बाद अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को शासनादेश के तहत काउंसिलिंग लिस्ट जारी होने की बात बताई गई तब जाकर अभ्यर्थी माने। मामला शांत होेने के बाद पुन: काउंसिलिंग शुरू हो सकी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व डायट प्रभारी मनीष सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 12460 पदों में से शेष बचे 6470 पदों को 29 दिसंबर को डायट पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर 30 दिसंबर को सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया गया है।

जिसके अनुपालन में सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति के लिए अगल-अलग काउंटर बनाकर काउंसिलिंग कराई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,