👇Primary Ka Master Latest Updates👇

61 जनपदों के बीएसए पर लटकी कार्रवाई की तलवार

प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में वर्तमान शैक्षिक सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों का विवरण नौ महीने बाद भी प्रेरणा पोर्टल पर फीड नहीं करा पाने वाले 61 बेसिक शिक्षा अधिकारियों पर शासन की कार्रवाई की तलवार लटक गई है।


स्कूल शिक्षा महानिदेशालय द्वारा बार-बार याद दिलाए जाने और शासन के कई निर्देशों के बाद भी जब 61 जिलों के प्राइमरी स्कूलों में नये प्रवेश लेने वाले बच्चों का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर फीड नहीं किये जाने को शासन ने गम्भीरता से लिया है और अन्तिम चेतावनी जारी कर दी है।

शासन के निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने संबंधित 61 जिलों के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को ए़क सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए तत्काल नये छात्रों का विवरण अभियान चलाकर पोर्टल पर भरने को कहा है।

बताया जाता है कि अब तक मात्र 14 जिले ऐसे हैं जिनके सभी प्राइमरी स्कूलों में इस शैक्षिक सत्र में नाम लिखाने वाले बच्चों का सारा विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड है जबकि बाकी जिलों के नव प्रवेशित बच्चों का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर फीड नहीं हो पाया है। इनमें से कुछ जिलों ने जो भी फीड किया है वह आधा-अधूरा है जिसे पूरा करने के लिए भी कई पत्र भेजे जा चुके हैं।

जानकारों का कहना है कि प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर ही अगले वर्ष के लिए बच्चों के ड्रेस, जूते-मोजे और बैग आदि से लेकर पाठ्य पुस्तकों की व्यवस्था की जाती है। हर कैलेण्डर वर्ष के अन्त तक इससे संबंधित सारा ब्योरा और उससे संबंधित सम्भावित बजट का आंकलन कर लिया जाता है लेकिन अबकी ऐसा नहीं हो सका है क्योंकि पोर्टल पर जानकारी अपडेट नहीं है।

यूपी में मात्र इन जिलों का डाटा पोर्टल पर अपडेट

अमेठी, कुशीनगर, बलरामपुर, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, बहराइच, महाराजगंज, गोंडा, श्रावस्ती, सुलतानपुर, भदोही, सोनभद्र, फर्रुखाबाद, उन्नाव के नाम शामिल हैं।

बच्चों का विवरण पोर्टल पर डालना है अनिवार्य

जानकारों का कहना है कि प्राइमरी स्कूलों में नाम लिखवाने वाले प्रत्येक छात्रों का सारा डाटा मसलन नाम, पता, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, आधार संख्या आदि प्रेरण पोर्टल पर फीड कराना अनिवार्य है। यह कार्य बच्चों के नामांकन के साथ ही अनवरत चलती रहती है लेकिन इस साल कई जिलों ने इस कार्य में भारी लापरवाही बरती है। सूत्र बताते हैं कि स्कूल महानिदेशक की चेतावनी के बाद कई जिलों में पोर्टल पर डाटा फीड करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,