शाहजहांपुर जिले के परिषदीय विद्यालयों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत दिसंबर 2012 में दोबारा आवेदन करने वाले बेरोजगारों की 37 जिलों की फीस वापसी फंसी है, उसमें शाहजहांपुर जिला भी शामिल है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य और बीएसए से निर्धारित प्रोफार्मा पर सूचना मांगी है सचिव ने पत्र जारी कर कहा कि हाईकोर्ट के 31 अक्तूबर के आदेश के अनुपालन में तीन महीने (31 जनवरी) तक सभी अभ्यर्थियों की फीस वापसी की जा सके, लेकिन जनपद के बीएसए तथा डायट प्रचार सूचना नहीं दे रहे हैं।
सचिव ने डायट प्राचार्य तथा बीएसए को नाराजगी जताई तथा चेतावनी दी है कि वांछित सूचना नहीं मिलने पर हाईकोर्ट को सूचित कर दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी बीएसए तथा डायट प्राचार्य की होगी।
0 टिप्पणियाँ