👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बैंक लाकर से लेकर यूपीआइ तक, जनवरी से बदल रहे कई नियम

बैंक लाकर से लेकर यूपीआइ तक, जनवरी से बदल रहे कई नियम

एक जनवरी 2024 से वित्तीय सेवाओं समेत विभिन्न प्रकार के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसमें यूपीआइ आइडी, नया सिम कार्ड लेने, आधार में बदलाव कराने से लेकर बैंक लाकर से जुड़े नियम शामिल हैं।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआइ) ने बैंकों और पेटीएम, गूगलपे जैसे पेमेंट्स एप्स से कहा है कि जिन यूपीआइ आइडी पर एक वर्ष या इससे अधिक समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है, उनको 31 दिसंबर तक निष्क्रिय कर दिया जाए। एक जनवरी से ऐसी यूपीआइ आइडी पर उपभोक्ता कोई भुगतान प्राप्त नहीं कर सकेंगे। एक जनवरी से उपभोक्ताओं को आधार में प्रत्येक तरह के अपडेट या बदलाव के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा। नववर्ष से नया सिम लेने के लिए उपभोक्ताओं को फार्म भरने की जरूरत नहीं होगी। उपभोक्ता आधार आधारित डिजिटल केवाईसी कराकर नया सिम ले सकेंगे। बीमा कंपनियों को मौजूदा और नए पालिसीधारकों को नए प्रारूप में पालिसी से जुड़ी जानकारी अलग से देनी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,