👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अनुदेशक ने मेन्यू के विपरीत खाना बनाने का आरोप लगाया

शिवगढ़ (रायबरेली)। उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिगवा में गुटबंदी के चलते शिक्षकों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार दोपहर उस समय विद्यालय में हड़कंप मच गया जब 112 पुलिस पहुंच गई। अनुदेशक देवेंद्र प्रताप सिंह ने इंचार्ज प्रधानाध्यापिका तारा वर्मा पर मेन्यू के विपरीत रोटी दाल की जगह दाल चावल बनवाने का आरोप लगाया। कहा बच्चों को दाल चावल खिला दिया और खुद के लिए स्पेशल सब्जी रोटी बनवा ली।


बच्चों के विरोध पर रोटियां फिकवा दिया।आरोप लगाया कि रसोईया रीता यादव से प्रअ ने साठ गांठ कर अपने लिए रोटी बनवाई और विरोध पर रसोईया ने रोटियां फेंक दी और अपने पति को बुलाकर बच्चों को गालियां दिलवाई। वहीं इंचार्ज ने फोन पर बताया कि गैस लीकेज के कारण गुरुवार को रोटी दाल की जगह दाल चावल बना था। 160 बच्चों के सापेक्ष उपस्थित 100 बच्चों ने खाना खा लिया था, फिर रसोइयों ने रोटी भी बना ली। जिसका वीडियो अनुदेशक देवेंद्र प्रताप सिंह ने बनाकर वायरल कर दिया और बच्चों को बहका दिया। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। विद्यालय पहुंचे रसोइया रीता यादव के पति बृजेश ने अपनी पत्नी को डाट रहा था कि अनुदेशक ने उस पर बच्चों को गालियां देने का आरोप लगाकर भगा दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,