प्रयागराजः बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने जीपीएफ आनलाइन कराने, 15 वर्षों से रुकी पूर्व माध्यमिक के शिक्षकों को पदोन्नति दिए जाने, ग्रीष्मावकाश तथा शीतावकाश खत्म करके 40 दिनों का अर्जित अवकाश दिए जाने की मांग की है। इसके साथ ही कुछ और मांगों को लेकर वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डा. ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के कार्यालय में मांग पत्र दिया।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रमुख मांगों में जीपीएफ को आनलाइन कराने, अंतरजनपदीय स्थानांतरण पाए शिक्षकों को उनकी मौलिक नियुक्ति के आधार पर चयन वेतनमान दिए जाना शामिल है।
इसके अलावा पूर्व माध्यमिक के शिक्षकों की पदोन्नति लगभग 15 वर्षों से नही हुई है। इस तरह प्राथमिक सहायकों के साथ साथ जूनियर के सहायक एवं प्राथमिक के प्रधानाध्यापक की भी पदोन्नति शीतावकाश में कराई जाए। 40 दिन का अर्जित अवकाश दिए जाने के साथ राज्य कर्मचारियों की तरह बेसिक शिक्षकों को भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा
0 टिप्पणियाँ