बीपीएससी से प्रथम चरण में चयनित कुल 471 शिक्षक, जिला शिक्षा कार्यालय से नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापन पत्र प्राप्त कर गायब हो गये. इन लोगों ने विद्यालय में योगदान नहीं दिया. ये नव चयनित शिक्षक कहां हैं. इसकी जानकारी न तो पदस्थापन विद्यालय के प्रधान को है. न ही बीइओ, डीपीओ और डीइओ कार्यालय को. 795 ऐसे नव चयनित अध्यापक भी हैं, जिन्होंने औपबंधिक नियुक्ति पत्र तो प्राप्त किया, परंतु मूल नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापन पत्र प्राप्त नहीं किया. एक हजार के लगभग ऐसे भी शिक्षक अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने काउंसेलिंग के उपरांत न तो औपबंधिक और न ही मूल नियुक्ति पत्र के साथ पदस्थापन पत्र प्राप्त किया. ऐसे सभी नव चयनित शिक्षक अभ्यार्थियों को शिक्षा विभाग तलाश रहा है.
मूल नियुक्ति पत्र लेने वालों को कल तक योगदान का निर्देशः डीइओ स्तर से जारी पत्र के अनुसार ऐसे नव चयनित शिक्षक, जिन्होंने मूल नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापना पत्र प्राप्त कर लिया है, उनको पदस्थापन वाले विद्यालय में आठ जनवरी तक योगदान देने को कहा गया है. ऐसे औपबंधिक पत्र प्राप्त नव चयनित शिक्षक, जिन्होंने मूल नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापन पत्र प्राप्त नहीं किया है, उनको एमएल एकेडमी स्थित काउंसेलिंग केंद्र से दोनों पत्र प्राप्त कर लने को कहा गया है. पत्र में यह भी कहा गया है, कि जो नव चयनित औपबंधिक पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षक, कार्य करने के इच्छुक नहीं है, वे आयोग द्वारा की गई अनुशंसा एवं औपबंधिक नियुक्ति पत्र काउंसेलिंग केंद्र पर जमा कर दें. निर्धारित तिथि तक जमा नहीं करने पर दोनों पत्र रद्द कर दिये जायेगे.
0 टिप्पणियाँ