केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर में लोहिया और गांधी जी के अच्छे गुण थे।
शाह ने कर्पूरी ठाकुर के जन्मशताब्दी समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को रामकाज किया और 23 जनवरी को गरीब का काज करते हुए करोड़ों गरीबों को सशक्त आवाज देने वाले ठाकुर को भारत रत्न सम्मान दिया। गृहमंत्री ने कहा, कर्पूरी ठाकुर मन के बेहद मजबूत व्यक्ति थे।
शाह ने कहा देश में नई राजनीति का सूत्रपात हो रहा है, कर्पूरी ठाकुर को सम्मानित कर पीएम मोदी ने सिद्धांतों की राजनीति का परिचय दिया, जो अति पिछड़े वंचितों के बारे में सोचते हैं उसको प्रधानमंत्री मोदी ने संबल दिया। शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने परंपरा बनाई थी कि एक परिवार के आसपास ही लोगों को जननायक घोषित करें लेकिन प्रधानमंत्री ने इस प्रथा को तोड़ा और कर्पूरी ठाकुर को सम्मान इसी फेहरिस्त में अहम कड़ी है।
0 टिप्पणियाँ