कानपुर देहात में भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-झांसी हाईवे पर दौलतपुर गांव के पास आगे जा रहे ट्रक में एक कार पीछे से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक शिक्षक सहित दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कानपुर नौबस्ता के संजय नगर निवासी ज्वाला प्रसाद वर्मा के बेटे आरव, भाई दीपक (26) उन्नाव के काली मिट्टी प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक थे। साथ में मां और जालौन निवासी अजय (28) भी था। युवक आपस में ममेरे और फुफेरे भाई हैं।
जालौन के दिरावती ओराई निवासी रिश्तेदार के बुलाए जाने पर कार से जा रहे थे। कोहरे में भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर और कालपी यमुना पुल के बीच रात दो बजे ट्रक से कार टकरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए पुखरायां सीएचसी भेजा।
27 जनवरी को होनी थी दीपक की शादी
यहां डॉ. राजवीर सिंह ने दीपक और अजय को मृत घोषित कर दिया। आरव का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक दीपक की मां रोते बिलखते कहती रही कि जालौन से बहनोई का झगड़ा होने का फोन आने पर कार से जा रहे थे। दीपक की शादी 27 जनवरी को उरई के बड़ागांव में होनी थी। उसने अभी हाल में ही कार ली थी।
0 टिप्पणियाँ