प्रयागराज : यूपी बोर्ड की वर्ष 2024
की इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों को संबंधित प्रपत्र भेज दिए गए हैं। इसमें परीक्षकों की ड्यूटी के साथ नामावली एवं अन्य प्रपत्र भेजे गए हैं। इसमें से जिला विद्यालय निरीक्षक प्रायोगिक परीक्षा के लिए लगाए गए परीक्षकों के साथ संबंधित विद्यालयों को भी नामावली सहित अन्य प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे, ताकि समन्वय बनाकर विद्यार्थियों को सूचित करने के साथ परीक्षा समय पर संपन्न कराई जा सके।
प्रायोगिक परीक्षा दो चरणों में संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले चरण की परीक्षा 10 मंडलों लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन, बस्ती, आगरा, सहारनपुर एवं बरेली मंडल के जनपदों में 25 जनवरी से एक फरवरी के मध्य कराई जाएगी। इसके लिए परीक्षकों की ड्यूटी आनलाइन लगाने के साथ प्रपत्रों के पैकेट में भी यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से जिलों में भेज दिए गए हैं। क्षेत्रीय अपर सचिवों ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से प्रपत्र का पैकेट मिल जाने की पुष्टि भी की है। यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने लिखित परीक्षा की तरह प्रायोगिक परीक्षा भी सीसीटीवी की निगरानी में कराने के निर्देश पहले ही दिए हैं। दूसरे चरण में दो फरवरी से नौ फरवरी के मध्य शेष आठ मंडलों के जनपदों में परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए परीक्षकों की ड्यूटी बाद में आनलाइन लगाने के साथ संबंधित प्रपत्र भी भेजे जाएंगे
0 टिप्पणियाँ