👇Primary Ka Master Latest Updates👇

जनवरी में पूरा कर लें आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों का निर्माण

बस्तीः निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के भवनों का निर्माण जनवरी में पूरा कर लिया जाए। 32 आंगनबाड़ी केंद्रों का विद्युतीकरण भी शीघ्र कर लिया जाए। इसके लिए अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया। यह निर्देश जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक को संबोधित करते दिए। उन्होंने चार केंद्रों की चहारदीवारी तथा 14 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण जनवरी के अंत तक पूरा कराने का निर्देश दिया है।

समीक्षा में उन्होंने पाया कि टेक होम राशन यूनिट साऊंघाट, सल्टौआ गोपालपुर, दुबौलिया, बनकटी तथा बहादुरपुर द्वारा पोषाहार शत प्रतिशत आपूर्ति नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने उपायुक्त मनरेगा को यूनिट का विजिट करने, अवशेष पोषाहार आपूर्ति कराने का निर्देश दिया है।


14 लर्निंग लैब में 18 इंडीकेटर के सापेक्ष 13 परियोजनाओं का कार्य पूरा हो गया है। सामान्य मरम्मत में चयनित सभी 77 भवनों का कार्य 32 आंगनवाड़ी केंद्रों का विद्युतीकरण कराने का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण

समिति की बैठक

पूर्ण हो गया है। आंतरिक विद्युतीकरण के अंतर्गत सभी 140 केंद्रों का कार्य पूरा हो गया है। 168 के सापेक्ष 151 की चहारदीवारी का कार्य पूरा हो गया है। सभी 2655 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पका पकाया भोजन बच्चों को दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने पोषण ट्रैकर एप, ई-कवच, वजन मशीन, स्टैडियो मीटर, इन्फेन्टो मीटर, पोषण, सैम, मैम बच्चों की स्थिति, पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों की भर्ती आदि की समीक्षा की।

बैठक में सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, एसआइसी डा. एस.सी. कौशल, डीआइओ डा. विनोद कुमार, पीडी राजेश झा, डीआइओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी, जिला कृषि अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी आदि के अलावा सभी सीडीपीओ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,