बाराबंकी
बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने जूनियर हाईस्कूल बहादुरपुर चचेरुवा के सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र वर्मा को दो पत्नी रखने के मामले में निलंबित कर दिया है। बीएसए ने बताया कि कुछ दिन पहले भूपेंद्र कुमार व चांदनी वर्मा ने शिकायत की थी कि पुष्पेंद्र की सर्विस बुक में पत्नी का नाम पूनम लता वर्मा दर्ज है। जबकि एक अन्य रजिस्टर में पत्नी का नाम मालती देवी लिखा है।
मामले की जांच के बाद बंकी की बीईओ सुषमा सेंगर की रिपोर्ट में सभी आरोप सत्य पाते हुए कार्रवाई की सिफारिश की गई थी। बीएसए ने बताया कि मामले की अंतिम जांच बीईओ फतेहपुर व बीईओ हरख को सौंपी गई है। जांच अवधि तक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ