गोंडा (अलीगढ़)। बैग में राम मंदिर का निमंत्रण पत्र मिलने पर छात्रों को पीटने का आरोप प्रधानाचार्य पर लगा है। मामला तूल पकड़ने पर संघ के पदाधिकारी व स्थानीय भाजपा नेता स्कूल पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। इस मामले में कोतवाल का कहना है कि बच्चे निमंत्रण पत्र के लिए आपस में लड़ रहे थे। इस पर प्रधानाचार्य ने फटकार लगाई थी। मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। मामले में बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ