चंदौसी। बीएसए चंद्रशेखर ने जुनावई ब्लॉक के ललरोई प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक अरविंद कुमार को विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया। वहीं बनियाखेड़ा ब्लॉक के रुस्तमपुर उगिया के प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक को लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है। साथ ही बीईओ को आरोप पत्र दाखिल करने के आदेश दिए हैं।
जुनावई बीईओ ने 18 व 19 जनवरी को ललरोई प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान विद्यालय के सहायक अध्यापक अरविंद कुमार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि अक्सर सहायक अध्यापक विद्यालय से नदारद रहते हैं। पूर्व में भी उनके
खिलाफ कई शिकायतें मिल चुकी है। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बीईओ ने अपनी जांच रिपोर्ट बीएसए के समक्ष प्रस्तुत की। जिसमें पूरी तरह से अरविंद कुमार को दोषी पाया गया।
वहीं बनियाखेड़ा ब्लॉक के रुस्तपुर उगिया प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार निपुण भारत डिजिटल इनिशिएटिव के अंतर्गत मिले टैबलेट को खो दिया। लापरवाही बरतने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में उन्हें दोषी पाया। संबंधित विकास खंड के बीईओ की जांच रिपोर्ट का संज्ञान लेकर बीएसए ने दोनों अध्यापकों को निलंबित कर दिया। वहीं सहायक अध्यापक अरविंद कुमार के खिलाफ आरोपी पत्र दाखिल करने के लिए बीईओ रजपुरा को निर्देशित किया है।
0 टिप्पणियाँ