झांसी। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 10 फरवरी से भरे जाएंगे। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर छात्र-छात्राएं 10 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। 20 से 25 अप्रैल तक बीयू प्रवेश परीक्षा कराएगा। बीयू को एक बार फिर बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली है।
शासन की ओर से एक फरवरी को विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में बीयू ने बृहस्पतिवार को विज्ञापन जारी कर दिया है। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि 10 फरवरी से 10 मार्च तक बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। 20 से 25 अप्रैल तक प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। ब्यूरो
0 टिप्पणियाँ