लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 फरवरी तक किया जाएगा। राजधानी के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) कानपुर रोड में होने वाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग पांच हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
शुरुआत 15 फरवरी को होगी। प्रतियोगिता में वॉलीबाल, फुटबॉल, क्रिकेट, योग, रस्साकसी, एथलेटिक्स, दौड़, रस्सीकूद, भाला फेंक, कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में मंडल स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले लड़के-लड़कियां ही शामिल होंगे।
प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर (छह से 11 साल) और पूर्व माध्यमिक स्तर (11 से 14 साल) के बच्चे शामिल होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारियों के साथ-साथ इसके प्रतिभागी भी फाइनल करने के निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ