● मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र
● कुशल युवाओं को रोजगार के लिए सरकार मिशन मोड में
लखनऊ,। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न कंपनियों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए और कौशल प्रदर्शनी भी देखी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष में दूसरी बार गोरखपुर में मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन हो रहा है। इस रोजगार मेले में गोरखपुर मण्डल के सभी जिलों के साथ-साथ अन्य समीपवर्ती जिलों के युवा अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें लगभग 15 हजार युवाओं को रोजगार मिल रहा है। जो नौजवान आज यहां प्लेसमेंट नहीं पाए हैं, वे प्रयास करते रहें। उनके लिए भी शासन द्वारा रोजगार सृजन का कार्य हो रहा है। हर हाथ को काम आज उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकता में है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का उत्तर प्रदेश नए भारत का एक नया उत्तर प्रदेश है, जहां हर क्षेत्र में सफलता के नित नये प्रतिमान स्थापित हो रहे हैं। व्यावसायिक शिक्षा विभाग डाटा टेक्नोलाजी से जुड़कर वैश्विक मानकों के अनुरूप नए कोर्स संचालित करने के लिए कार्य कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ