यू डायस पोर्टल पर 20 तक डाटा फीड न करने पर होगी प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

यू डायस पोर्टल पर 20 तक डाटा फीड न करने पर होगी प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई

बहराइच। परिषदीय विद्यालयों के साथ राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेजों को यू-डायस पोर्टल पर शिक्षक व छात्र-छात्राओं का विवरण फीड करना है। शासन के निर्देश के बावजूद विद्यालय पूरा डाटा फीड नहीं कर रहे हैं। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को नोटिस भेजकर 20 फरवरी तक पूरा डाटा फीड कराने का निर्देश दिया है। इस तिथि तक डाटा फीड नहीं कराने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के


खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में कक्षा एक से 12 तक 4087 सरकारी व मान्यता प्राप्त विद्यालय हैं। इन विद्यालयों को शिक्षक व छात्र-छात्राओं की प्रोफाइल यू-डायस पोर्टल पर दर्ज करनी है। अप्रैल में नया सत्र शुरू हो जाएगा लेकिन अभी तक विद्यालयों ने पूरा डाटा यू-डायस पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है। इसके लिए शासन की ओर से बार-बार निर्देश दिया जा रहा है। इसके बावजूद विद्यालनों की ओर से उदासीनता बरती जा रही है। बीएसए एआर तिवारी ने बताया कि डाटा फीड न करने पर परिषदीय स्कूल के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की जाएगी।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close