यूपी बजट- 2024: सरकार का 22 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार, बजट ने युवाओं के लिए खोला खजाना - Get Primary ka Master Latest news by Updatemarts.com, Primary Ka Master news, Basic Shiksha News,

यूपी बजट- 2024: सरकार का 22 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार, बजट ने युवाओं के लिए खोला खजाना

यूपी विधानसभा में सोमवार को पेश किए गए 2024 के बजट में योगी सरकार ने किसान, महिलाओं के अलावा युवाओं के लिए भी खजाना खोला है। योगी सरकार ने यूपी के 117 विकास खंडों में 124 ग्रामीण स्टेडियम के अलावा मल्टीपरपज हॉल के निर्माण की सौगात दी है। इसके अलावा सरकार ने 22 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराए हैं।

सरकार ने अकेले एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के तहत करीब 13,597 लाभार्थियों के माध्यम से 1,92,193 रोजगार सृजित किए हैं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए युवाओं के लिए कई फायदे और गिनाए। उन्होंने बताया, यूपी की ग्राम पंचायतों में 53,800 युवक मंगल दल एवं 51,300 महिला मंगल दलों का गठन किया जा चुका है। इन दलों के माध्यम से युवाओं की सहभागिता राष्ट्रीय एवं सामाजिक महत्व के कार्यों में सुनश्चिति कराई गई है। इसके अलावा कर्नाटक में 12 से 16 जनवरी, 2023 तक आयोजित 26वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तर प्रदेश के लोकगीत की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया गया है।
युवाओं को और क्या-क्या लाभ

एपएसएमई सेक्टर में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत अब तक 22 लाख 389 लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुये 1,79,112 रोजगार सृजित किये गये।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद कौशल उन्नयन एवं टूलकिट योजना के अन्तर्गत लगभग 4.08 लाख रोजगार सृजित हुये।

एकेटीयू से संबद्ध लगभग 700 से अधिक संस्थानों के छात्रों के लिए लगभग 25 हजार रोजगार के अवसर पिछले शैक्षिक सत्र में उपलब्ध कराये गये ।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत 12.15 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया जिनमें से 4.13 लाख युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों में सेवायोजित कराया गया।

महात्मा गाँधी नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 28 करोड़ 68 लाख मानव दिवस सृजित कराते हुये 75 लाख 24 हजार श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया गया तथा वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 33 करोड़ मानव दिवस का सृजन किये जाने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2023-2024 में माह अक्टूबर, 2023 तक 408 लाभार्थियों को 1854.88 लाख पॅूंजीगत निवेश ऋण के साथ 7418 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

close