विषयः वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 हेतु Table-3 & 3 (a) का प्रेषण।
महोदय / महोदया,
उपर्युक्त विषयक आप अवगत है कि समग्र शिक्षा, राज्य परियोजना कार्यालय में वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 की संरचना का कार्य प्रगति पर है। उक्त सम्बन्ध में Table-3 & 3 (a) भर कर उपलब्ध करायी जानी है।
उक्त सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि पत्र के साथ संलग्न Table-3 & 3(a) भर कर स्वयं हस्ताक्षरित करते हुये (हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में) दिनांक 24.01.2024 तक ई-मेल ssacst2021@gmail.com के माध्यम से प्रेषित करें। प्रकरण समयबद्ध है। अतः प्रकरण को वरीयता प्रदान करें।
0 टिप्पणियाँ