👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गैरहाजिर प्रधानाध्यापिका निलंबित,BEO का वेतन रोक मांगा स्पष्टीकरण

उरई। अपर निदेशक बेसिक शिक्षा झांसी मंडल अरुण कुमार ने शनिवार को रामपुरा ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण किया।


निरीक्षण में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमानीपुर में प्रधानाध्यापिका सारिका वर्मा गैरहाजिर मिलीं। चार बच्चे व रसोइयां मौजूद मिलीं। गांववालों ने बताया कि रसोइयां ही स्कूल खोलतीं हैं। प्रधानाध्यापिका कभी-कभार आती हैं। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने के निर्देश दिए। एडी ने बताया कि गैरहाजिर मिले शिक्षकों का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह वर्मा का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा है।

उच्च प्राथमिक विद्यालय कस्बा पहुंचे एडी को प्रधानाध्यापक सौरभ श्रीवास्तव, शिक्षक संतोष, विभोर व अनुचर संतोष भदौरिया गैरहाजिर मिले। सिर्फ चार बच्चे स्कूल में मौजूद मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पतराही पहुंचे, जहां पंजीकृत 102 बच्चों में केवल 15 बच्चे ही मौजूद मिले। प्राथमिक विद्यालय कस्बा में प्रधानाध्यापक आकर्ष श्रीवास्तव व शिक्षामित्र कृष्ण कुमारी गैरहाजिर मिलीं।

प्राइमरी स्कूल आलमपुर में प्रधानाध्यापक कक्ष बंद मिला। 50 में तीन बच्चे ही मौजूद मिले। रसोई की स्थिति खराब मिली। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय पतराही पहुंचे एडी को स्कूल बंद मिला। बाहर 12 बच्चे घूमते मिले। प्रधान ने बताया कि शिक्षक कभी-कभार आते हैं। एडी ने नाराजगी जताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी की शिथिलता को जिम्मेदार मानते हुए उनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा।

कंपोजिट विद्यालय धूता पहुंचे एडी को पंजीकृत 159 बच्चों में 57 मौजूद मिले। 12.35 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय लिटावली खुला मिला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,