आगरा
संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति के बैनरतले गुरुवार को जनपद के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने निजी आईडी पर सिम खरीदने और ऑनलाइन उपस्थिति का बीआरसी पर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान शिक्षकों ने चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एबीएसए को सौंपा है।
एबीएसए को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि विभागीय आईडी से सिम व डाटा उपलब्ध कराया जाए। विभाग में कार्यरत महिला शिक्षकों की फोटो अपलोड करने के बाद दुरुपयोग न होने की गारंटी एबीएसए या बीएसए द्वारा ली जाए, जनपद स्तर पर ब्लॉक संसाधन केंद्रों के कार्यालयों पर कार्यरत कर्मचारियों समेत सभी अधिकारी अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दें। आदेश में प्रेरणा एप के माध्यम से परिषदीय स्कूल में पढ़ रहे बच्चों समेत आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है, जबकि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों की फोटो प्रदर्शित करना अपराध है। इन सभी मांगों को ध्यान में रखते हुए निर्देशित किए जाने की मांग शिक्षकों ने की है।
प्रदर्शन के दौरान संयोजक देवेंद्र सिंह, अरविंद शर्मा, शुभनेश यादव, अमित यादव, जितेंद्र पाल सिंह, योगेश यादव, मुनेश राजपूत, हाशिम बेग, दिलीप यादव, सत्यनारायण, जमीर आलम, श्याम बिहारी कुशवाह, अंकित पुंढीर, शिव कुमार यादव, हर्ष सोलंकी, लक्ष्मी पाठक, विनय यादव, राधा प्यारी रावत, मुहम्मद जावेद, अखंड प्रताप सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ