👇Primary Ka Master Latest Updates👇

स्कूल में बंदर भगाने को लंगूरों के कटआउट लगे

 स्कूल में बंदरों के उत्पात से सहमे बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन ने खुद प्रयास शुरू किये हैं। प्रबंधन ने सोमवार को स्कूल परिसर में जगह-जगह लंगूरों के कटआउट लगवाए हैं। ताकि बंदर इसके डर से स्कूल के कॉरिडोर व कक्षाओं के भीतर न जा सकें। स्कूल प्रशासन ने यह कदम जिला प्रशासन, वन विभाग और नगर निगम की ओर से बंदर पकड़ने में कोई मदद नहीं मिलने पर उठाया है।



राजाजीपुरम के सी-ब्लाक स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में बंदरों के उत्पात से बच्चे और शिक्षक सभी परेशान हैं। यहां कई माह से झुण्ड में बंदर स्कूल परिसर व कक्षाओं के भीतर आकर उत्पात मचा रहे हैं। यह बच्चों के बैग व टिफिन छीन लेते हैं। अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। अभिभावकों की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने डीएफओ, नगर निगम के अलावा जिला प्रशासन से बंदरों के पकड़ने की मदद मांगी, लेकिन सभी ने हाथ खड़े कर दिये हैं। स्कूल के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि जिम्मेदार विभागों से कोई मदद न मिलने पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर लंगूरों के कट आउट लगाए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,