उ०प्र० मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल कैरीकुलम के माध्यम से अध्यापकों का प्रशिक्षण के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक कार्यालय जिलाधिकारी, चन्दौली के पत्रांक-3236/उ०कृ०नि०/मिलेट्स/2023-24 दिनांक 02.02.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा उ०प्र० मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल कैरीकुलम के माध्यम से अध्यापकों का प्रशिक्षण कराये जाने के सम्बन्ध में 50 अध्यापकों की सूची निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। अध्यापकों के माध्यम से स्कूली छात्र एवं छात्राओं के द्वारा उनके अभिभावकों तक मिलेट्स (ज्वार, बाजरा, सावा, कोदो आदि) के उपभोग पर जागरूक किया जायेगा, साथ ही उन्हें मिलेट्स के पोषण तत्वों मिलेट्स के विभिन्न प्रकारों व उनके उपभोग आदि पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 08.02.2024 को कलेक्ट्रेट सभागार, चन्दौली में आयोजित किया गया है।
अतः उक्त निर्देश के क्रम में 50 अध्यापकों का विवरण निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर आपकी सेवा में आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित हैः
0 टिप्पणियाँ