👇Primary Ka Master Latest Updates👇

आवेदन में त्रुटि वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में मिलेगी प्रोविजनल एंट्री

लखनऊ। सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा में वे अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे, जिनके आवेदन में फोटो अपलोड, नाम, जेंडर आदि में त्रुटि हो गई थी। ऐसे अभ्यर्थियों से अंडरटेकिंग लेकर केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रोविजनल प्रवेश देकर उन्हें परीक्षा में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करेंगे।

उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव ने इस बावत सभी डीएम, जिलों के पुलिस कप्तान और नोडल अफसरों को निर्देश दिया है कि ऐसे अभ्यर्थियों के मूल पहचान पत्र, बायोमीट्रिक (आवश्यकतानुसार आईरिस) तथा फेशियल रिकग्निशन तथा संदेह की स्थिति में आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से पहचान सुनिश्चित करने की कार्यवाही परीक्षा केंद्र पर की जाएगी। फोटो अपलोड से संबंधित अभ्यर्थियों को एक पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ लाने के लिए भी सूचित कर दिया गया है। किसी भी हालात में इन कारणों से अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने इस बारे में सभी केंद्र पर्यवेक्षकों (पुलिस), स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापकों को अवगत कराने का आदेश दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,