लखनऊ : प्रदेश में निपुण भारत अभियान की
जांच के लिए दो-दो सदस्यीय टास्क फोर्स गठित की गई है। सभी मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) और जिला शिक्षा व प्रशिक्षण केंद्र (डायट) के प्राचार्यों को इसमें शामिल किया गया है। कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों को गणित व भाषा में निपुण बनाने का लक्ष्य रखा गया है। हर तीन महीने पर विद्यार्थियों का टेस्ट भी लिया जा रहा है। परिषदीय स्कूलों में स्थिति का मौके पर जायजा लेने टीमें जाएंगी। वहीं हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम भी शुरू होगा।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि टीमें जिले में दो-दो विद्यालयों व ब्लाक संसाधन केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक करेंगी और जिले में इसके लिए शिक्षकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की भी जानकारी लेंगी। टीम जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से भी मुलाकात करेगी और समय-समय पर उनके द्वारा किए गए पर्यवेक्षण की भी रिपोर्ट लेगी। यह अभियान जिलों में बुधवार से लेकर 22 फरवरी तक चलेगा। वहीं दूसरी और 16 फरवरी से हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ