आगरा। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी से आवास स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक के दौरान मारपीट, गाली-गलौज करने वाला खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अनिरुद्ध सिंह चौहान मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार है। मोबाइल भी बंद है। पुलिस बीडीओ की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) पंकज कुमार का मोबाइल भी मुकदमा दर्ज कराने के बाद बंद है। है। उधर, घटना के समय बैठक में मौजूद बीडीओ एत्मादपुर अमित, बीडीओ अकोला सुष्मिता व बीडीओ बिचपुरी नेहा ने मामले से पल्ला झाड़ लिया है। बैठक में एडीओ पंचायत अकोला शैलेंद्र और एडीओ पंचायत खंदौली पंकज कुमार भी मौजूद रहे थे। ब्यूरो
मामले में पंचायत व ग्राम्य विकास अफसर दो फाड़
बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान प्रांतीय विकास सेवा पीडीएस संवर्ग कर्मचारी हैं। तीन साल से एत्मादपुर में तैनात थे। घटना से तीन दिन पहले बरौली अहीर का चार्ज मिला था। वर्ष 2020-21 में एत्मादपुर में तैनाती के दौरान तत्कालीन परियोजना निदेशक भीमजी उपाध्याय ने ब्लॉक का निरीक्षण किया था। तब ब्लॉक पर खामियां मिलने पर बीडीओ को फटकार लगाई तो विवाद बढ़ गया था। बताया जा रहा है तब वह परियोजना निदेशक के पीछे तलवार लेकर दौड़े थे। विकास भवन के अधिकारियों ने मामले में समझौता कराया था। घटना के बाद से ग्राम्य विकास विभाग और पंचायती राज विभाग के अफसर दो फाड़ हो गए हैं। ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जहां बीडीओ के पक्ष में खड़े हैं।
The post डीएम से मारपीट का आरोपी बीडीओ फरार appeared first on Basic Shiksha Khabar | PRIMARY KA MASTER | SHIKSHAMITRA | Basic Shiksha News | Primarykamaster | UPTET
0 टिप्पणियाँ