विषयः- पारस्परिक अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक :बे०शि०प० / 40011-40087/2023-24 दिनांक 24.01.2024, के कम में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय पत्रांक-व०स० (रा०-2)/ 11814-सी0/2023-24 दिनांक 27.01.2024, पत्रांक-व०स० (रा०-2)/11374-83/2023-24 दिनांक 10.01.2024 एवं पत्रांक-व०स० (10-2)/11391-405/2023-24 दिनांक 10.01.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा अन्तः जनपदीय परस्परिक स्थानान्तरण प्रकिया के अन्तर्गत स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त / कार्यभार ग्रहण कराये जाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये है।
उक्त के कम में संज्ञानित हुआ कि कतिपय स्थानान्तरित शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कार्यमुक्त / कार्यभार ग्रहण नहीं किया जा रहा है जिससे उनके साथी शिक्षक परेशान हो रहे है, जबकि उनके पूर्व में आपसी सहमति द्वारा (OTP शेयर करने) के उपरान्त ही सचिव स्तर से स्थानान्तरण किया गया है जिसके परिप्रेक्ष्य में शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया गया था।
उक्त के कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि ऐसे शिक्षक / शिक्षिका जिनके द्वारा विभागीय आदेशों की अवहेलना कर स्वेच्छाचारिता अपनायी गयी है, जोकि कर्मचारी आचरण नियमावली के विरूद्ध है। ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरूद्ध कर, सम्बन्धित के निलम्बन की संस्तुति सम्बन्धी
सूचना तत्काल उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें, ताकि आग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
0 टिप्पणियाँ