निर्दल सदस्य राजबहादुर सिंह चंदेल व डा. आकाश अग्रवाल ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया। आगरा में छात्रा के प्रवेश में गड़बड़ी की जानकारी देते हुए पूरे प्रदेश में आय व आयु प्रमापत्रों की जांच कराए जाने की मांग की गई। कहा, अधिकारियों की मिलीभगत से संपन्न परिवार के बच्चे भी मुफ्त शिक्षा का लाभ उठा रहे हैं। इसके लिए अभिभावक भी दोषी हैं।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने आगरा के मामले की जांच कराने का भरोसा दिलाया। नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने डीएम पीलीभीत से मामले में रिपोर्ट लेकर तथ्यों से अवगत कराये जाने की बात कही। शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने अनुदानित मदरसों के शिक्षकों - कर्मचारियों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया
0 टिप्पणियाँ