सेवरही। स्थानीय कस्बे के आजाद नगर वार्ड में रहने वाले एक शिक्षक की पत्नी ने एसपी को पत्रक सौंप अपने पति के साथ बीईओ सेवरही सहित विभागीय लोगों द्वारा अपमानित एवं प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जनपद आजमगढ़ के थाना तरवा निवासी पूनम देवी पत्नी राम अवध हाल मुकाम नगर पंचायत सेवरही आजाद नगर वार्ड ने एसपी को पत्रक के माध्यम से बताया है कि उसके पति राम अवध विकासखंड सेवरही के ग्राम बैजूपट्टी के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उसने बीईओ सहित दो शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके शिक्षक पति को कार्यालय बुला अपमानित किया।
0 टिप्पणियाँ