संस्कृत शिक्षा परिषद की 15 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षाओं में पहली बार फोटोयुक्त हाजिरी पत्रक (अटेंडेंस शीट) से विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र का मिलान किया जाएगा। पूर्व मध्यमा (कक्षा 10), उत्तर मध्यमा प्रथम (11) और उत्तर मध्यमा द्वितीय (12) की बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत विद्यार्थी के स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति (सॉल्वर) को परीक्षा में शामिल होने से रोकने के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। फोटोयुक्त हाजिरी पत्रक जिलों को भेजे जा चुके हैं।
लंबे समय तक यूपी बोर्ड में अपर सचिव प्रशासन रहे और वर्तमान में संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव शिवलाल ने बताया कि पहली बार डेस्क स्लिप भी जिलों को भेजी गई है, ताकि परीक्षा में बैठने की समुचित व्यवस्था हो। परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 13 कार्यदिवसों में 29 फरवरी तक चलेगी। 15 फरवरी को अनिवार्य संस्कृत का प्रश्नपत्र है और 29 को अंग्रेजी के पेपर के साथ परीक्षा संपन्न होगी।
प्रदेश के 229 केंद्रों पर 49375 विद्यार्थी देंगे परीक्षा: संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा प्रदेश के 229 केंद्रों पर दो पालियों सुबह 8:30 से 11:45 व दो से 5:35 बजे तक कराई जाएगी। कुल 49375 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। पूर्व मध्यमा में 19191 (13994 छात्र व 5197 छात्राएं), उत्तर मध्यमा प्रथम में 17608 (12889 छात्र व 4719 छात्राएं) और उत्तर मध्यमा द्वितीय स्तर की परीक्षा में 12576 (9278 छात्र व 3298 छात्राएं) शामिल होंगे।
प्रयागराज में सात केंद्रों पर 1740 विद्यार्थी पंजीकृत
संस्कृत बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में 1740 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनके लिए सात केंद्र बनाए गए हैं। जिले में सौदामिनी संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद मार्ग, श्रीबैकुंठनाथ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलोपीबाग, श्री संकीर्तन ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय झूंसी, श्री नेहरू ग्राम औद्योगिक इंटर कॉलेज सरायबंशी उतरांव सैदाबाद, पं. दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज समहन उरुवा मेजा, श्री नारायण दास संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलसरा लेड़ियारी और श्री सूर्यनारायण स्मारक संस्कृत महाविद्यालय दुखियापुर को केंद्र बनाया गया है।
0 टिप्पणियाँ