गुजरात विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री कनु देसाई ने राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा पेश किया है। कनु ने 3 लाख 32 हजार 465 करोड़ का बजट पेश किया।
प्रस्तावित नमो लक्ष्मी योजना के तहत नौंवी से 12वीं तक छात्राओं को उनकी शिक्षा के चार वर्षों में 50,000 रुपये दिए जाएंगे। देसाई ने अपने बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाने का ऐलान किया। बजट में प्रधानमंत्री के नाम पर नमो लक्ष्मी और नमो श्री योजनाओं को शुरू करने का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए सदन को बताया कि इस बार का बजट पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10.44 प्रतिशत अधिक है।
ज्ञान पर केंद्रित है बजट देसाई ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट तैयार करते समय मूल में ज्ञान (जीवाईएएन) यानी गरीब, युवा,अन्नदाता और नारी शक्ति को रखा है।
0 टिप्पणियाँ