👇Primary Ka Master Latest Updates👇

निरीक्षण अभियान के दौरान स्कूलों से गायब मिले 16 शिक्षक-कर्मी गायब, वेतन रोका

बाराबंकी। निदेशालय स्तर से जारी आदेश पर परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण अभियान के दौरान शिक्षक व कर्मचारियों की सच्चाई सामने आ रही है। दो दिनों में 16 शिक्षक व कर्मचारी बिना सूचना के गायब मिले। वहीं, शुक्रवार को सूरतगंज ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय रतनपुर गेट पर 1046 बजे तक ताला लगा था। बच्चे समय पर विद्यालय पहुंचकर मुख्य गेट पर गुरुजी का इंतजार करते नजर आए। यहां सहायक अध्यापक शिवानी और रवि, शिक्षामित्र मनमोहनी भी नदारद थीं।
इसके अलावा ग्यारह बजे तराई के करमुल्लापुर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेहटा के बच्चे मैदान में खेल रहे थे। बच्चों ने बताया कि शिक्षिका सपना वर्मा 26 जनवरी के बाद से नहीं आई। हरिओम वर्मा व रजनीश कुमार मौजूद थे। प्राथमिक विद्यालय बुढगांव में करीब साढ़े ग्यारह बजे बच्चे खेल रहे थे। पूछने पर बताया कि कोई भी शिक्षक अभी तक विद्यालय नहीं आए हैं। इसे लेकर बीईओ संजय कुमार राय ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,