लखनऊ, । त्रिवेणीनगर स्थित घर में शुक्रवार को पिता की डांट से नाराज 11वीं की छात्रा आरती (16) ने फांसी लगा जान दे दी। कुछ दिन पहले पिता ने उसके स्कूल बैग से मोबाइल फोन मिलने पर डांटा था।
गोंडा के जरवल निवासी ई-रिक्शा चालक बृजमोहन त्रिवेणीनगर में परिवार के साथ किराए पर रहते हैं। चचेरे भाई सुमित सिंह ने बताया कि आरती सरकारी विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा थी। बीते सप्ताह आरती के बैग से मोबाइल फोन मिला था।
इसके बाद पिता बृजमोहन ने आरती को डांटा था। इसके बाद वह किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी। बृजमोहन गुरुवार को गोंडा गए थे। शुक्रवार सुबह आरती ने कमरे में फांसी लगा ली। शव फंदे से लटका देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए। परिवार में मां गुड़िया और चार भाई-बहन हैं। इंस्पेक्टर अलीगंज के मुताबिक जांच जारी है।
0 टिप्पणियाँ