कार्यालय आदेश
सचिव बे०शि०परिषद उ०प्र० प्रयागराज के आदेश पत्रांक / बे०शि०५0/40760-838/2023-24 दिनांक-09.02.2024 के द्वारा निर्देशित किया गया है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान एवं शीतलहर की सम्भावना के कारण दिनांक-23.01.2024 से उ०प्र०बे०शि०परिषद के अधीन संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षणिक समय प्रातः 10 बजे से 03 बजे तक संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए थे। अवगत कराना है कि दिनांक-12.02.2024 से उ0प्र0बे० शि०परिषद के अधीन संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालय परिषद के पत्रांक / बे०शि०प०/36703-876/2023-24 दिनांक-29.12.2023 द्वारा दिए गए निर्देशानुसार संचालित किए जाएगें।
उक्त के निर्देशानुपालन में जनपद प्रतापगढ़ में दिनांक-12.02.2024 से उ०प्र० बे0शि0 परिषद के अधीन संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालय, परिषद के पत्रांक / बे०शि०प०/36703-876/2023-24 दिनांक-29.12.2023 द्वारा दिए गए निर्देशानुसार पूर्ववत प्रातः 09:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक संचालित किए जाऐंगें।
0 टिप्पणियाँ