👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बारात ठहराव के लिए स्कूल न देने पर प्रधान के भाई व अन्य ने शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ की अभद्रता

मेजा, प्रयागराज । बारात के लिए स्कूल की अनुमति न देने पर प्राथमिक विद्यालय भसुंदर कला के प्रधानाध्यापक गंगादीन पाल से प्रधान के भाई मोनू पटेल व उसके साथ पहुंचे अन्य लोगों ने जमकर गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की की। बीच बचाव करने पहुंची शिक्षिका व राहुल यादव सहित अन्य से बदसलूकी की गई। इस दौरान स्कूल में अफरा तफरी मच गई। भयभीत बच्चे इधर-उधर भागने लगे।



जानकारी उत्तर प्रदेश ही शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष व शिक्षक नेता मनीष तिवारी को हुई तो वह मौके पर पहुंच डायल 112 को जानकारी दी। लेकिन पुलिस नहीं पहुंच सकी। शिक्षक नेता ने घटना की सारी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह को दी। तो उन्होंने मेजा थाने पहुंच तहरीर देने की बात कही। कहा कि शिक्षकों से अभद्रता करने वाले किसी भी सूरत में बक्से नहीं जाने चाहिए। प्रभारी कोतवाल मेजा राजेश उपाध्याय ने बताया कि परिषदीय की स्कूल के प्रधानाध्यापक की ओर से उन्हें तहरीर मिली है। आरोपियों के खिलाफ लिखा पड़ी दर्ज की जाएगी। सुबह 8:30 बजे के लगभग प्राथमिक विद्यालय भसुंदर कला खुला, कुछ देर बाद प्रधान भसुंदर कला के भाई मोनू पटेल अपने अन्य साथियों के साथ लेकर स्कूल में जा धमका। बोला कि 13 फरवरी को गांव में एक बारात को स्कूल में ठहराव के लिए तुमने चाबी क्यों नहीं दी। जब प्रधानाध्यापक गंगादीन पाल ने कहा कि सरकारी आदेश के अनुसार किसी भी समारोह के लिए स्कूल में ठहराव नहीं किया जाना है। प्रधानाध्यापक की बात सून प्रधान का भाई शिक्षक से गाली गलौज करने लगा। जिससे बात बढ़ गई। स्कूल बंद कर अपमानित सभी शिक्षक मेजा थाने पहुंच गए। प्रभारी कोतवाल से
मिल उन्हें मामले की तहरीर दी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,