केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)-2024 की आंसर की जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक साइट पर जाकर इन्हें चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक साइट ctet.nic पर जाकर आंसर की देख सकते हैं।
यह परीक्षा 21 जनवरी 2024 आयोजित की गई थी। परीक्षा देश के 135 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित हुई। इस परीक्षा का आयोजन 5वीं कक्षा तक तथा 6वीं से 8वीं तक की कक्षाओं में अध्यापन के लिए पात्रता प्रदान की जाती है। इस परीक्षा में इस साल करीब 23 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद से इन सभी को आंसर की जारी होने का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। आंसर की द्वारा सभी प्रश्न एवं उत्तरों के मिलान के बाद अगर अभ्यर्थी किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे 7 से 10 फरवरी 2024 तक उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके दर्ज की जा सकेगी।
आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 1000 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि ऑब्जेक्शन सही मिला तो ये राशि वापस कर दी जाएगी। सीटीईटी के लिए प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी।
इसके साथ ही सीटीईटी जनवरी परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।
ऐसे देख सकेंगे आंसर की :
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: उसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिख रहे लिंक सीटीईटी आंसर की 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार मांगे गए लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब उम्मीदवार के सामने उनकी आंसर की जाएगी। स्टेप 5: अभ्यर्थी आंसर की को डाउनलोड कर लें।
स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
0 टिप्पणियाँ