50 percent D.A. confirmed from January 2024 onwards
प्रयागराज। केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी-2024 से चार फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। दिसंबर 2023 के सूचकांक आधार वर्ष 2001 के अनुसार नौ अंकों की कमी होती है तो महंगाई भत्ता तीन फीसदी देय होता। सूचकांक में 23 अंकों की वृद्धि होने पर पांच फीसदी महंगाई भत्ता देय होता। दिसंबर माह के जारी सूचकांक में .864 अंकों की कमी होने से महंगाई भत्ता चार फीसदी देय होगा। एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि पिछले साल 29 दिसंबर को चार फीसदी महंगाई भत्ता देय का अनुमान लगाया गया था।
0 टिप्पणियाँ