दिनांक 02 से 08 फरवरी 2024 तक 25वें इंटरनेंशनल एडवेंचर प्रोग्राम के लिये चयन के संबंध में।
कृपया एडवेन्चर प्रोग्रामर ऑफिसर, नेशनल एडवेन्चर इन्स्टीट्यूट, पंचमणि, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के पत्र संख्या-BSG/NAI/25th INAP/2024/10 दिनांक- 17.01.2024 (छायाप्रति संलग्न) का अवलोकन करने का कष्ट करें, जो दिनांक 02 से 08 फरवरी 2024 तक 25वें इंटर्नेशनल एडवेन्चर प्रोग्राम के लिए चयन के संबंध में है।
उक्त के सम्बन्ध में आपसे कहना है कि कृपया प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही कराने का कष्ट करें।
संलग्नक-उक्तवत् (छायाप्रति संलग्न)।
0 टिप्पणियाँ