महराजगंज। परिषदीय विद्यालयों में अब वार्षिकोत्सव होगा। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद समेत प्रतियोगिताएं होंगी। कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं।
जनपद में 1724 परिषदीय व कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें दो लाख नौ हजार 182 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर को अच्छा रखने के लिए शासन समय- समय पर निर्देश जारी करता रहता है। सांस्कृतिक आयोजन के साथ शिक्षा के महत्व, बच्चों की उपस्थिति, गृह आधारित शिक्षा, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता
विद्यालयों में वार्षिकोत्सव का आयोजन कभी भी कराया जा सकता है। इससे बच्चों को उनकी छिपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। – श्रवण गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
आयोजित की जाएगी।
विद्यालय के पुरातन छात्रों को भी बुलाया जाएगा, कार्यक्रम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई जाएगी। बच्चों के शैक्षिक स्तर, निपुण भारत, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत होने वाले सुधार कार्य, आउटऑफ स्कूल बच्चों के लिए शारदा कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चों के लिए समर्थ योजना सहित अन्य योजनाओं की उपयोगिता पर चर्चा की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ