👇Primary Ka Master Latest Updates👇

⛹️⚽ शिक्षा सप्ताह, दिवस-03 ✍️ खेल दिवस(Sports Day) दिनाँक : 24 जुलाई, 2024, देखें पूरा कार्यक्रम

⛹️⚽ *शिक्षा सप्ताह, दिवस-03*
*खेल दिवस(Sports Day)*
*दिनाँक : 24 जुलाई, 2024*🏑🏑


*समस्त BSA, BEO एवं DCT & DC Girls कृपया ध्यान दें-*



शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार *दिनांक 22 से 28 जुलाई 2024* की अवधि में परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं KGBV में *"शिक्षा सप्ताह"* का आयोजन किया जा रहा है । तत्क्रम में आज दिनांक - 24 july , 2024 को खेल दिवस के अंतर्गत निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन किया जाना है:-

1.⁠ ⁠स्थानीय खेलों का आयोजन एवं स्वदेशी खेलों और उनके महत्व के बारे में छात्रों को जानकारी दिया जाना ।

2.⁠ ⁠प्राचीन भारतीय खेलों के इतिहास और महत्व की जानकारी दिया जाना एवम प्रदर्शन।
3.⁠ ⁠खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जैसे - रस्सी कूदना, विष-अमृत, खो-खो, कबड्डी इत्यादि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्सव के माहौल में किया जाये।

4.⁠ ⁠समुदाय का जुड़ाव - छात्रों को प्रेरित करने के लिए स्थानीय प्रेरक व्यक्तित्व को आमंत्रित किया जाये। SMC, माता-पिता एवं सामाजिक संगठन को स्थानीय खेलों की महत्ता के बारे में आमंत्रित करना ।

5.⁠ ⁠विशेष आवश्यकता (CWSN) वाले बच्चों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करना।

👉 आयोजन से सम्बन्धित बेस्ट प्रैक्टिसेज, इनोवेटिव प्रैक्टिसेज एवम सक्सेस स्टोरी राज्य परियोजना कार्यालय के साथ साझा की जाये।

👉 यह संदेश व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी शिक्षकों के साथ साझा किया जाए ।

खेल दिवस को महत्वपूर्ण गतिविधि के रूप में आयोजित किए जाने हेतु समस्त BSA , BEO, DCs, SRG, ARP, डायट मेंटर, शिक्षक संकुल द्वारा व्यक्तिगत एवम समर्पित प्रयास किया जाये।


अतः निर्देशित किया जाता है कि कार्यक्रम से सम्बन्धित विवरण नीचे दिए गए गूगल फॉर्म के माध्यम से *राज्य परियोजना कार्यालय को आज दिनांक - 24 July , 2024 को अनिवार्य रूप से 2 बजे तक अवश्य साझा करें ।*




*आज्ञा से*
*महानिदेशक*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,