👇Primary Ka Master Latest Updates👇

झमाझम वर्षा , यूपी में 12 तक जारी रहेगा बारिश सिलसिला

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। लखनऊ में शनिवार रात रुक-रुककर जमकर बारिश हुई। तेज बारिश से कई इलाकों में भारी जलभराव भी हो गया और बत्ती भी गुल हो गई। प्रदेश में सात से 10 जुलाई के बीच अलग-अलग स्थानों पर कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश का अनुमान है। 11 और 12 जुलाई को पूरे यूपी में मध्यम बारिश के आसार हैं। बीते 24 घंटे में भारी बारिश व आकाशीय बिजली से 13 लोगों की मौत हो गई।


फतेहपुर में आकाशीय बिजली से दो और डूबने से एक की मौत हुई है। वहीं मैनपुरी, कौशांबी, प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली से एक-एक और रायबरेली में दो की मौत हुई है। बुलंदशहर, कन्नौज, फिरोजाबाद, उन्नाव में डूबने से एक-एक और मैनपुरी में अतिवृष्टि से एक की मौत हुई है। शनिवार को मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर, सतना, आसनसोल से दक्षिण पूर्व और बंगाल की खाड़ी तक जा रही थी। प्रदेश में सबसे अधिक 11-11 सेमी. बारिश प्रतापगढ़ व गोरखपुर के मुखलिसपुर में दर्ज हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,