लखनऊ : सिपाही भर्ती की रद हुई
परीक्षा को दोबारा कराए जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने एजेंसी के चयन की प्रकिया पूरी करने के बाद परीक्षा केंद्रों को सूचीबद्ध कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द परीक्षा की तिथि घोषित कर सकते हैं। आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा 18 व 19
फरवरी को हुई थी। पेपर लीक होने पर सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। मुख्यमंत्री ने छह माह के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का निर्देश दिया था।
0 टिप्पणियाँ