👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर होगी स्कूलों में पढ़ाई की निगरानी

प्रयागराज,। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की निगरानी के लिए जिस प्रकार क्लासरूम की लाइव स्ट्रीमिंग होती है उसी तरह अब स्कूलों में पठन-पाठन की भी ऑनलाइन निगरानी होगी। स्कूलों में पूरे साल पढ़ाई-लिखाई के माहौल को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यूपी बोर्ड के पूर्व सचिव और मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) दिब्यकांत शुक्ल की ओर से पहल की गई है। सबसे पहले मंडल के चारों जिलों प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और फतेहपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की ऑनलाइन निगरानी होगी।


उसके बाद सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और वित्तविहीन स्कूलों की निगरानी की जाएगी। पढ़ाई-लिखाई में लापरवाही या कोताही पर कार्रवाई भी करेंगे। इसके लिए जेडी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। स्कूलों की कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरों के आईपी एड्रेस मांग लिए गए हैं। 

साथ ही चारों जिलों से एक-एक सेट कंप्यूटर मंगा लिए गए हैं ताकि लाइव निगरानी की जा सके। सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि स्कूलों में जाकर नए सत्र में नया सवेरा कार्यक्रम के तहत बच्चों को प्रेरित करें।

जिस प्रकार 10वीं-12वीं GG की परीक्षाएं नकलविहीन कराने के लिए कंट्रोल रूम से निगरानी की जाती है उसी प्रकार पठन-पाठन की भी लाइव निगरानी की जाएगी। पहले राजकीय विद्यालयों से इसकी शुरुआत करेंगे और उसके बाद अन्य स्कूलों की भी मॉनीटरिंग करेंगे। - दिब्यकांत , मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक
शुक्ल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,