Lakhimpur Kheri News मितौली। प्रधानाध्यापक की निजी कार साफ करते स्कूली बच्चों का एक वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में यूनिफार्म में छात्र गाड़ी साफ करते दिख रहे हैं। बीएसए ने मामले की जांच बीईओ को सौंपी है। हालांकि प्रधानाचार्य ने बच्चों से कार साफ कराने का खंडन किया। उन्होंने कहा कि बच्चे खुद से मध्याह्न भोजन के फेंके चावल साफ कर रहे थे।
मितौली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दानपुर के गेट के पास खड़ी एक कार को स्कूली छात्र-छात्राएं साफ करते दिखाई दिए। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कार स्कूल के प्रधानाध्यापक की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने की जानकारी होते ही बीएसए ने बीईओ को पूरे मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट सौंपने की बात कही है। मामला पूरे दिन चर्चा का विषय रहा।
बोले प्रधानाध्यापक
स्कूल में पानी भरा हुआ है। गाड़ी बाहर ही रहती है। किसी बच्चे ने कार के शीशे पर चावल फेंक दिए थे। दूसरे बच्चे खुद से इसे साफ करने लगे थे। स्कूल की बाउंड्रीवाल करवाने के बाद से गांव के कुछ लोग नाराज हैं।
केके मिश्रा, प्रधानाध्यापक दानपुर
0 टिप्पणियाँ