प्रयागराज। धूमनगंज पुलिस ने छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे नाटे तिराहे के पास पकड़ा।
धूमनगंज निवासी बैंककर्मी की नाबालिग बेटी झलवा के एक इंटर कॉलेज की छात्रा है। इसी कॉलेज में पढ़ाने वाला शिक्षक छात्रा को घर पर ट्यूशन पढ़ाने आता था। वह छात्रा पर गलत नजर रखता था। उसके साथ अश्लील हरकत करता था। आरोप है कि उसने छात्रा को डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो घरवालों ने तहरीर दी थी। आरोपी फतेहपुर के ललौली का रहने वाला है।
0 टिप्पणियाँ