पुरानी पेंशन बहाली OPS मुद्दे पर 15 जुलाई को फिर एक बार भारत सरकार के साथ JCM की बैठक होने जा रही है। संभव है ये NPS रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट आने से पहले आखिरी बैठक होगी। इसके बाद रिपोर्ट आएगी और NPS को OPS में कनवर्ट करने का आदेश जारी होगा। अगर दो महीनों में ऐसा नहीं हुआ तो (AINPSEF) जल्द ही संसद घेराव के आयोजन की तिथि घोषित करेगा।
0 टिप्पणियाँ