प्रतापगढ़। परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 50 फीसदी से कम छात्रों को मध्याह्न भोजन ग्रहण कराने वाले 468 विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है।
बीएसए ने संबंधित विद्यालयों प्रधानाध्यापकों, प्रधानाध्यापकों, S प्रभारी सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिया है। सीएम डैशबोर्ड के अनुसार जनपद में जुलाई माह में 50 प्रतिशत से कम मध्याह्न भोजन ग्रहण कर रहे छात्रों वाले विद्यालयों की सूची प्रकाशित हुई।
जिसमें गौरा ब्लॉक के 64, मंगरौरा 47, बिहार 43, कुंड़ा 36, रामपुर संग्रामगढ़ 31, बाबा बेल्खरनाथ धाम 28, पट्टी व सांगीपुर के 24, मानधाता के 23, संडवा चंद्रिका के 22, लालगंज व सदर के 21, बाबागंज के व कालाकांकर के 19, शिवगढ़ के 18, आसपुर देवसरा के 16, लक्ष्मणपुर के 11 व नगर क्षेत्र का एक विद्यालय शामिल है।
बीएसए भूपेंद सिंह ने लापरवाही मानते हुए सभी 468 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व स्टाफ को नोटिस जारी किया
0 टिप्पणियाँ